Song Title Song)
हुआ है आज Hua Hai Aaj Pehli Baar
तेरे लिए Tere Liye
क्या अब तुझे Kya ab Tujhe
हमने पी रखी है Humne Pee Rakhi Hai
गज़ब का है ये दिन Gazab Ka Hai Yeh Din
तुम बिन Tum Bin
छोटे छोटे तमाशे Chhote Chhote Tamashe
अक्कड़ बक्कड़ Akkad Bakkad
Song Lyrics in Hindi
ओ..
कुछ पल तो ठहर जाओ ना
या फिर लौट के आओ ना
यूं कहते नहीं अलविदा
मुड जाओ इधर आओ ना
कुछ पल तो ठहर जाओ ना
या फिर लौट के आओ ना
यूं कहते नहीं अलविदा
मुड जाओ इधर आओ ना
तुम्हें ढूँढें मेरी आँखें
तुम्हें खोजे मेरी बाहें
तुम बिन जिया जाए कैसे
कैसे जिया जाए तुम बिन
तुम बिन जिया जाए कैसे
कैसे जिया जाए तुम बिन
कितने थे वादे किये
इक पल में तोड़ दिए
झूठा नहीं तू मुझको पता है
बस थोड़ा रूठा सा है
तू रूठे मैं मनाऊं
पर तुम बिन कहाँ जाऊं
तुम बिन जिया जाए कैसे
कैसे जिया जाए तुम बिन
तुम बिन जिया जाए कैसे
कैसे जिया जाए तुम बिन
ये आसमान और ज़मीन
बिन तेरे कुछ भी नहीं
साँसों से मोहलत ज़रा मांग लेना
यूं उठ के जाते नहीं
या फिर तू मुझे ले चल
संग अपने जिधर तू चला
तुम बिन जिया जाए कैसे
कैसे जिया जाए तुम बिन
तुम बिन जिया जाए कैसे
कैसे जिया जाए तुम बिन
Song Lyrics in English
sample-lyrics{/tabs}